रांची(RANCHI) - राजधानी रांची अपराधियों और उग्रवादियों का पनाह गाह बन गया है. यहां अपराधी बेखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम या रंगदारी की मांग कर रहे है.अब रंगदारी में पैसे नहीं AK 47 जैसे हथियार की मांग कर रहे है.ताजा मामला नामकुम थाना क्षेत्र से सामने आया है.उग्रवादियों ने एक कारोबारी से 20 लाख रुपये या AK 47 की मांग किया है.
व्हाट्सएप पर मैसेज
बता दें कि रामपुर के रहने वाले कारोबारी राजेश तिर्की ने नामकुम थाना में PLFI उग्रवादी संगठन के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर उग्रवादियों फरमान जारी किया है. पैसा या हथियार नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करने की बात उग्रवादियों ने कारोबारी को कही है. पैसा या हथियार 72 घण्टे के अंदर देने की हिदायत दी है. मैसेज करने वालों ने खुद को उत्तरी छोटानागपुर जोन कमिटी के सदस्य राजेश बताया है.
Recent Comments