रांची(RANCHI): नामकुम थाना क्षेत्र स्थित एनएच 33 पर सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. वही कई दो पहिये वाहन भी नष्ट हो गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि जब भीड़ के द्वारा हंगामा किया जा रहा था. तब सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा फायरिंग भी की गई.

क्या है पूरा मामला

रांची - टाटा रोड के  ब्यांगडीह बाजार रामपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सिरिला लकड़ा अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई थी. इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस प्रचार जुलूस में घुस गई. दरअसल बस का ड्राइवर  बस को घुमाने की कोशिश कर रहा था,इसी दौरान उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सलेटर पर दब गया ,जिसके वजह से बस भीड़ में जा घुसी.
 इस दौरान इस बस में तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में सभी को अस्पताल भेजा गया जहां तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सड़क जाम कर किया हंगामा
जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हादसे की खबर मिली उग्र हो गए और सीआरपीएफ के बस में तोड़फोड़ करने लगे. रांची टाटा मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में जो जवान थे उन्होंने गोलियां भी चलाई हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं था ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है.

एक घंटे के बाद हटा जाम

सड़क जाम की सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.इस दौरान ग्रामीणों के विरोध का थाना प्रभारी को भी सामना करना पड़ा.बाद में ग्रामीण थाना प्रभारी की बात मान गए और जाम को हटा दिया.सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई स्कूल बसें भी जाम में फंसी रही.