रांची ( RANCHI) - मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन लोवाडीह, नामकोम स्थित स्व. दुर्गा सोरेन स्मारक पहुंचकर झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा एवं पूर्व विधायक स्व. दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की,मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने भी स्व. दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
समर्थित भाव काम करते थे दुर्गा सोरेन
मौके पर प्रेस-मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता और वीर माटी पुत्र दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन. स्व. दुर्गा सोरेन झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे. वे हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से काम करते थे. उनके किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सदैव युवाओं के मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत रहेंगे. मौके पर उपायुक्त रांची छवि रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची सुरेंद्र झा, समाजसेवी विनोद पांडेय,महुआ मांझी, मुस्ताक आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Recent Comments