रांची(RANCHI): ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ के दौरान हर दिन कई खुलासे सामने आरहा है. ईडी ने अब पूछताछ के लिए रांची के वर्तमान DMO संजीव कुमार और पूर्व dmo सत्यजित कुमार को समन जारी किया गया है. अनगड़ा माइन्स मामले में DMO सत्यजित कुमार ने ही अनुशंसा किया था. उसके बाद सत्यजित ने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इनका इस्तीफा सरकार ने स्वीकार नहीं किया है. अब दोनों DMO से ईडी आईएएस पूजा सिंघल के सामने पूछताछ करेगी. इस पूछताछ में कई मामले सामने आ सकते है.
बता दें कि ईडी लगातार आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ कर रही है. इससे पहले तीन जिलों के DMO को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. जिसमें दुमका और पाकुड़ DMO से चार दिनों तक पूछताछ हुई है. वहीं साहेबगंज DMO किसी निजी कार्यक्रम का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय नहीं आए है. सूत्रों की माने तो सोमवार को साहेबगंज DMO विभूति कुमार भी आ सकते है.
मानरेगा घोटाले की जांच को लेकर छह मई को आईएएस पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर एक साथ ईडी ने छापेमारी किया था. जिसमें CA सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ था. वहीं पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल से करोड़ों की संपत्ति के कागजात बरामद हुए थे. जिसे बाद CA सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं CA सुमन से दो दिन पूछताछ के बाद आईएएस पूजा सिंघल को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान हर दिन एक नया मामला सामने आरहा है. अब यह मामला मानरेगा से शुरू हो कर अवैध खनन तक पहुंच गया है.
Recent Comments