रांची- एकबारगी शनिवार की शाम भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की घोषणा कर दी. एक्साइज ड्यूटी की दर को घटाने से  दाम में कमी हुई है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की. पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी होने से महंगाई पर अंकुश लगाने में सहूलियत होगी. झारखंड में पेट्रोल पर 9.50 रुपए और डीजल पर 7 रुपए हो गई है. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होती रही. 10 से अधिक बार दाम में वृद्धि हुई.

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हेमंत सरकार से वैट कम करने की अपील 

झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आने का सभी लोगों ने स्वागत किया है. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने केंद्र सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है. अशोक सिंह ने झारखंड सरकार से वैट में कमी की मांग की है. एसोसिएशन पिछले 30 माह से वेट की कमी की मांग करता रहा है पिछले नवंबर में केंद्र सरकार ने एक्साइज दर में कटौती की थी तब बिहार उड़ीसा बंगाल उत्तर प्रदेश में भी वैट की दर में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी थी लेकिन झारखंड में ऐसी कोई कमी नहीं की गई.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 जनवरी 2022 को गरीब लोगों के लिए प्रतिमा 10 लीटर तक ₹25 प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी देने की घोषणा की थी. इस घोषणा का बहुत अधिक लाभ लोगों को नहीं मिला.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा वैट की दर 22% से घटाकर 17% की जाए


पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने झारखंड सरकार से एक बार फिर यह मांग की है कि डीजल पर वैट की दर 22% से घटाकर 17% की जाए और पेट्रोल को अधिकतम 17 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 15 रुपए प्रति लीटर किया जाए. एसोसिएशन का एक डेलिगेशन अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में जल्द ही मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री,कांग्रेस विधायक दल के नेता और प्रदेश प्रभारी से मिलकर अपनी मांग रखेगा.

भाजपा ने किया स्वागत , हेमंत सरकार से वैट कम करने की अपील

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से भी वैट कम कर आम जनता को राहत देने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वैट कम करने की मांग की है.