धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के हार्ड कोक उद्योगों के मालिकों का संगठन इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कोयलांचल को बिजली संकट से छुटकारा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि निजी एसएसआई सेक्टर  में हार्ड कोक प्रमुख उद्योगों है. भारी पूंजी निवेश होती है. तब जाकर उद्योग खड़ा होता है. लेकिन निर्बाध बिजली नहीं मिलने से उद्योगों की हालत बिगड़ गई है. हार्ड कोक उद्योगों में निर्बाध बिजली की जरूरत पड़ती है. लेकिन कोयलांचल को बिजली मिलती नहीं है.


 बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या भी खड़ी होती है और बूंद -बूंद पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ जाता है.  सरकारी संस्था जेबीएनएल लगातार घोषणा करता है कि जीरो कट  बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी लेकिन यह केवल घोषणा ही रहती है.  कभी रखरखाव के नाम पर तो कभी तार बदलने के नाम पर तो कभी डीबीसी  से लोड शेडिंग के नाम पर बिजली काट दी जा रही है.  लगातार इसका विरोध हो रहा है बावजूद  हालत सुधर नहीं रही है.  उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधे हस्तक्षेप करने की मांग की है.  साथ ही  कहा है कि कोयला चोरी पर रोक लगाई जाए क्योंकि पावर सेक्टर को जरूरत भर कोयला नहीं मिल पता. अवैध उत्खनन का कोयला गलत हाथों में जा रहा है और सही उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़  रही है.