रांची(RANCHI) - रविवार को NIA के अधिकारी और डॉक्टर नर्स के बीच हाथापाई का मामला सामने आ रहा है.जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जेल से उग्रवादी राधेश्याम का इलाज करवाने NIA के अधिकारी रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे थे. राधेश्याम उर्फ विमल यादव भाकपा माओवादी का इनामी नक्सली है.राधेश्याम ने बीते दिनों ही झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था.NIA की टीम पाँच दिनों तक रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
BP जांच के दौरान NIA के अधिकारियों के द्वारा बनाया जा रहा था VIDEO
रिम्स के कैदी वार्ड में विमलेश का इलाज जारी था.जानकारी के मुताबिक NIA के अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात नर्स से BP जांच करने कि बात कही थी.BP जांच करने में थोड़ी देर हुई तो NIA के अधिकारियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया.इसी दौरान बकझक में ही नर्स और डॉक्टरों ने NIA के अधिकारियों का फोन छीनने का प्रयास किया गया.इसके बाद ही मामला तूल पकड़ लिया है.
पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी गई सारी जानकारी
जानकारी मिलते ही रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरुआ दल-बदल के साथ कैदी वार्ड पहुंचकर आधे घंटे तक ड्यूटी में तैनात नर्स और जवानों से पूछताछ की.पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को सारी जानकारी दे दी गई है.फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है.

Recent Comments