रांची(RANCHI) - भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में, "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के दृष्टिकोण को साकार करने की आकांक्षा को प्रभावी और सुनियोजित तरीके से पूरा किया है. 2014 में, भारत के लोगों ने  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा और एनडीए में अपना विश्वास व्यक्त किया. 30 वर्षों के बाद भारत के लोगों ने किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर अपना आशीर्वाद दिया.  2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और भी बड़े जनादेश के साथ सरकार में लौटी और भाजपा की सीटों की संख्या 282 से बढ़कर 303 हो गई. किसी प्रधानमंत्री का अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद, उन्हीं के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की वापसी होना करीब 6 दशकों के बाद हुआ है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा नेता ने कहीं. 

2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार ग्रहण किया, तो उन्हें पहले दिन से ही भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 2014 का चुनावी जनादेश यूपीए सरकार के पॉलिसी पैरालिसिस, भ्रष्टाचार, और जबरदस्त वंशवादी राजनीति के बाद था.यूपीए के घोर कुशासन के कारण, भारत के लोग लोकतंत्र और सरकारों के काम करने की क्षमता में विश्वास खो रहे थे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिले विशाल जनादेश ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों के विश्वास को फिर से जगाया है.  इसने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि अगर एक निर्णायक, समावेशी और संवेदनशील नेतृत्व हो तो जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है. 

135 करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य और कौशल से संचालित और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मंत्र पर चलने वाली पूरी सरकार ने गरीबी दूर करने और देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कई पहल की है मोदी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के मंत्र के अनुरूप काम कर रही है जिसका अर्थ है समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना. नरेंद्र मोदी ने दिखाया है कि एक कुशल नेतृत्व को क्या होता है लाल किले की प्राचीर से उन्होंने स्वच्छता और शौचालय निर्माण जैसे विषयों पर बात की जिसके बारे में पिछली सरकारों सोचती रह तक नहीं थी पूर्ण स्वच्छता कवरेज सुनिश्चित करके उन्होंने महात्मा गांधी के सपने को पूरा भी किया है स्वच्छता के क्षेत्र में भारत की प्रगति के साथ कई अन्य सफलताएं प्राप्त हुई जैसे इससे गरीबी के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई स्वास्थ्य मानकों में सुधार हुआ और इससे पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला.

 उन्होंने कहा कि छः महीनों में दो बार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. बीते नवंबर में पेट्रोल पर 5रुपये और आज 9.50 रुपये उत्पाद शुल्क में कमी की गई जबकि डीजल में पिछली बार नवंबर में 10रुपये और आज 7रुपये की कमी की गई.कहा कि गैस सिलिंडर में 200 रुपये सब्सिडी घोषित की गई.राज्य की सरकार संवेदना विहीन सरकार है. जनता की समस्यायों और परेशानियों से राज्य सरकार को कुछ भी लेना देना नही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को वैट घटाने की अविलंब पहल करनी चाहिये.