टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोरदार तरीके से कहा है कि भाजपा उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी.वह चाहे जो कर ले.दिल्ली प्रवास के दौरान रांची लौटने के क्रम में वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा मेरे ऊपर आरोप लगा कर जनता को भरमा रही है.जबकि राज्य का जन मानस हमें समझता है. हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी झारखंड में ईडी विचरण कर रहा है.हमारे अफसरों को डराया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि नेताओं ने झारखंड को चारागाह बना दिया है. यहां के लोग दो जून की रोटी के लिए जद्दोजहद करते हैं. भाजपा को सत्ता से बेदखली सता रही है.उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा के प्रत्याशी के नाम की घोषणा रांची में होगी.
भाजपा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी- हेमंत सोरेन

Recent Comments