पलामू (PALAMU): यूपीएससी की सिविल परीक्षा में इस बार पलामू प्रमंडल के बच्चों ने अपना लोहा मनवाया है. अभी तक प्रमंडल के तीन उम्मीदवारों के यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की सूचना है. गढ़वा जिले के हूर गांव की रहने वाली नम्रता चौबे ने आईएएस की परीक्षा में 73वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं लातेहार जिला मुख्यालय शहर के बानपुर निवासी निरंजन अग्रवाल एवं किरण अग्रवाल के प्रथम सुपुत्र मनीष कुमार अग्रवाल ने आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है. मनीष कुमार अग्रवाल ने इस वर्ष की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 246 वीं रैंक मिली है. वहीं पलामू जिले के पांडु के रहने वाले कुमार सौरभ ने यूपीएससी परीक्षा में 357वां स्थान प्राप्त किया है.

685 उम्मीदवारों ने प्राप्त की सफलता

UPSC ने आज ही सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम जारी किया है. इस परीक्षा में 685 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं. 

रिपोर्ट: विकास तिवारी, लातेहार