रांची (RANCHI): निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े पल्स अस्पताल निर्माण संबंधित दस्तावेज रांची नगर निगम ने ईडी  को सौपा है. ईडी इस दस्तावेज के आधार पर पल्स अस्पताल पर कार्रवाई कर सकता है.

पल्स अस्पताल निर्माण के दौरान कई अनियमतता की बात सामने आई थी.वहीं इस अस्पताल पर लोन भी कराया गया था.इन सब चीजों को बारिकी से समझने के लिए ईडी ने रांची नगर निगम से पल्स अस्पताल से जुड़े दस्तावेज की मांग किया था.
नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सोमवार ईडी को एक बंद लिफाफे में दस्तावेज दिया गया है.

पल्स अस्पताल पर ईडी कर सकती है कार्रवाई

आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल को भी ईडी जब्त कर सकती है. ईडी को छापेमारी के दौरान पल्स अस्पताल से कई दस्तावेज हाथ लगे थे. वहीं पल्स अस्पताल निर्माण के दौरान करोड़ों रूपये लगाए गए है.यह पैसा कहां से आया और किसका था.इसकी भी ईडी जांच कर रही है.

यह भी बात सामने आई थी कि पल्स अस्पताल की जमीन को भी गलत तरीके से रजिस्ट्री कराया गया था. वहीं इसके निर्माण के लिए कोई नक्शा या अनुमति नहीं ली गयी थी.