रांची(RANCHI):  राज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो की ओर से उम्मीदवार ऐलान करने के बाद गठबंधन की दूसरी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच जो बात हुई थी और आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो फैसला लिया है, इन दोनों में विरोधाभास है. उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने सारी बातों से पार्टी के आलाकमान को अवगत करा दिया गया है. कल कांग्रेस प्रभारी रांची आ रहे हैं, उनसे विचार विमर्श के बाद ही कांग्रेस फैसला लेगी कि आगे क्या करना है. 

झामुमो ने महुआ माजी को बनाया राज्यसभा प्रत्याशी

बता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की दोनों पार्टियां झामुमो और कांग्रेस में खींचतान चल रही थी. दोनों ही अपने-अपने प्रत्याशी को राज्यसभा भेजना चाहते थे. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की. मगर, जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन झारखंड वापस लौटे, उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और  महुआ माजी को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया.