रांची (RANCHI ) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे  होने पर भारतीय जनता पार्टी की  प्रदेश इकाई ने झारखण्ड की साढ़े तीन करोड़ जनता की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद व आभार प्रकट किया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 2014 और आज में जमीन आसमान का अंतर है. 2014 में देश हताशा और निराशा से भरा था. भ्रष्टाचार में  आकंठ  डूबा हुआ था विकास की शून्यता थी. मोदी सरकार के  शासनकाल में आने से भ्रष्टाचार में शून्यता और विकास में तेजी आई है.

पिछले 8 वर्षों में देश की गरीबी 22% से घटकर हुई 10 फ़ीसदी 

60 वर्ष कांग्रेस  शासन पूरी तरह असफल साबित हुआ. भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद देश पर थोप दिया गया. मोदी जी के 8 साल के शासन काल में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं एवं समाज में हाशिए पर खड़े हर व्यक्ति का सशक्तिकरण हुआ. भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से अग्रसर हुआ, राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी, बुनियादी सुविधाएं में बढ़ोतरी की गई, किसानों और गरीबों की आय बढ़ी मोदी जी ने मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया और मेड फॉर ग्लोबल को आगे बढ़ाया। पिछले 8 वर्षों में देश की गरीबी 22% से घटकर 10 फ़ीसदी पर आ गई. देश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई, 2014 में ₹79000 रुपए सालाना था जो अब बढ़कर ₹ डेढ़ लाख हो गया है, विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग दोगुना हुआ, साक्षरता दर में बढ़ोतरी हुई, 8 वर्षों में 15 नए एम्स बनाए गए जबकि 2014 तक मात्र 7 था उसमें भी 6 अटल जी के शासनकाल में बने थे. 8 साल में 170 नए मेडिकल कॉलेज बने, डॉक्टरों की संख्या भी 12 लाख से ज्यादा बढ़ी है. 8 वर्षों के शासनकाल में 325000 किलोमीटर रिकॉर्ड सड़क निर्माण हुआ. पर्यावरण संरक्षण में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा में भी दोगुनी से ज्यादा काम हुआ। खाद्यान्न उत्पादन में भी रिकॉर्ड तेजी आया, किसानों की आय दोगुनी हुई, कृषि बजट 10 गुना बढ़ गया, कृषि निर्यात में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई, 2014 के तुलना में भारत का जीडीपी दोगुने से भी अधिक हुआ, यूपीए शासनकाल के तुलना में विदेशी निवेश मोदी कार्यकाल में 65 फ़ीसदी अधिक हुआ.

8 वर्षों में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए जितने काम हुए उतने आजादी के 60 वर्षों  में भी नहीं हुए

नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्षों में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए जितने काम हुए उतने आजादी के 60 वर्षों  में भी नहीं हुए. गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन धन योजना, समेत सैकड़ों योजनाएं धरातल पर उतारी गई.भारत के सपनों का राम मंदिर का निर्माण कार्य सामाजिक समरसता के साथ शुरू हुआ, दिव्य काशी भव्य काशी का सपना साकार हुआ, बाबा केदारनाथ धाम का पुनरुद्धार हुआ.आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित जनजातीय संग्रहालय का निर्माण, बाबा भीमराव से जुड़े पंचतीर्थ का निर्माण, जनजातीय गौरव दिवस और योग दिवस की शुरुआत हुआ. 

1450 पुराने और बेकार कानूनों से जनता को दिलाया राहत 

धारा 370, 35ए , ट्रिपल तलाक  ,नागरिकता संशोधन कानून, सवर्ण समाज को आरक्षण, ओबीसी कमिशन को संवैधानिक मान्यता, वन रैंक वन पेंशन में संसोधन व 1450 पुराने और बेकार कानूनों से जनता को राहत दिलाया गया. नार्थ ईस्ट राज्यों में शांति कायम हुआ, पड़ोसी देशों के साथ संबंध और भी मधुर हुए, रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान 22000 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया है,मोदी सरकार  के शासनकाल में ही पाकिस्तान को उसकी औकात बताने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के लीडरशिप में अब भारत बोलता है और दुनिया सुनती है.मोदी जी के 8वर्ष बेमिसाल रहे हैं.यह कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को पूरी तरह समर्पित रहा है.देश की जनता यह समझ चुकी है कि मोदी है तो मुमकिन है.