रांची(RANCHI ) - ज़िला में टैक्स डिफॉल्टर, ओवरलोडेड और वाहनों के परमिट की जांच की जा रही है.31 मई 2022 को ज़िला परिवहन पदाधिकारी, रांची प्रवीण कुमार प्रकाश ने रामपुर, नामकुम क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 134 वाहनों की जांच की गई.  इस दौरान आवश्यक कागजात नहीं होने पर 20 वाहनों से 1 लाख 88 हज़ार 625 का जुर्माना भी वसूला गया.  जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस इत्यादि की भी जांच की गई. 

टैक्स फेल होने पर 05 वाहनों को किया गया जब्त

जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों द्वारा बारी-बारी से सभी 134 वाहनों की जांच की गई.  जांच के दौरान 20 वाहनों (हाईवा, 407, 709, 909 बस एवं मालवाहक वाहनों) से जुर्माना वसूला गया.वाहन टैक्स फेल होने के कारण पांच वाहनों को जब्त किया गया.  जब्त वाहनों को नामकुम थाने में रखा गया है.