रांची (RANCHI): झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने फाइनल रिजल्ट मगंलवार को  जारी कर दिया गया है.फाइनल रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है.आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर या JHARKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION (JPSC) पर देख सकते हैं. कुल 252छात्र सफल हुए हैं, इस परीक्षा में सावित्री कुमारी ने बाजी मारते हुए नंबर एक पायदान पर अपना स्थान बनाया है.

19सितंबर को हुआ था प्रीलिम्स परीक्षा

बता दें की वर्ष 2021 के 19 सितंबर को जेपीएससी की 7वीं से 10वीं तक की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. वहीं मुख्य परीक्षा 28 से 30 जनवरी 2022 तक हुई.मेंस परीक्षा  में कुल 4293 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. मेंस परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी हुआ था. इसमें कुल 802 कैंडिडेट्स पास हुए थ.9मई से 16मई तक प्रतिदिन 100 कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया गया था. इंटरव्यू के 15दिन बाद  हीं अंतिम रिज़ल्ट भी घोषित कर दिए गया.

कई परीक्षा केंद्रों पर हुई थी गड़बड़ियां

बता दें की जेपीएससी सातवीं से 10वीं पीटी परीक्षा परिणाम विवादों से घिरा हुआ था. लोहरदग्गा और साहिबगंज परीक्षा केंद्र पर सिलसिलेवार रोल नंबर के छात्र सफल हुए थे.