रांची- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार की शाम 5 बजे राज्यपाल रमेश बैंस से मिलेंगे. समझा जा रहा है कि हेमंत सरकार द्वारा उनके मंत्रिमंडल के पांच मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की एसीबी जांच का आदेश दिए जाने के संबंध में राज्यपाल से चर्चा करेंगे. राज्य सरकार के द्वारा लिए गए कुछ निर्णय पर भी वे राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाएंगे.
एसीबी जांच से हड़कंप
झारखंड में फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है.बताया जा रहा है कि एसीबी को तत्काल मामले की जांच प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. रघुवर मंत्रिमंडल के मंत्री अमर बावरी, लुईस मरांडी, रणधीर सिंह नीरा यादव और नीलकंठ सिंह मुंडा की आय से अधिक संपत्ति की जांच होगी.इस संबंध में 2020 में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. उसी के आधार पर राज्य सरकार ने यह आदेश दिया है.

Recent Comments