जामताड़ा (JAMTARA)अंतरराज्यीय अपराधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 419 को कोरीडोर बना रखा है. इस मार्ग से अपराधी बेखौफ राष्ट्रद्रोही काम को अंजाम दे रहें है. इस बात का खुलासा एसपी को मिले गुप्त सूचना पर कार्यवाही में हुई है. पुलिस ने बंगाल न० की WB 38 U 2880  टाटा सुमो गाड़ी को खदेर कर पकड़ा.जिससे बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.पुलिस को 28 कार्टुन जिलेटिन तार और 8 कार्टुन जिलेटिन छड़ बरामद हुआ है.वहीं चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही एसपी ने मिहिजाम पुलिस को निर्देशित किया.जिसपर  थाना प्रभारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम सक्रिय हुई.  पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर थाना की ओर से सुमो  हाँसीपहाड़ी से मिहिजाम में प्रवेश किया.पुलिस को देखते ही वह जामताड़ा की ओर भागा. जिसका एक ओर पुलिस ने पिछा किया. वहीं दूसरी तरफ जामताड़ा की ओर से पीसीआर टीम गतिशील हो गई.खतरा भांप चालक सेवा तलाब के पास गाड़ी छोड़ भाग निकला.घटना की पुष्टि एसडीपीओ आनंद मिंज ने किया है.उन्होंने शीघ्र विस्तृत जानकारी देने का भरोसा दिया है.

 

रिपोर्ट: आर.पी सिंह(जामताड़ा)