पलामू(PALAMU): जिस पिता ने अपनी बेटी को एक माह पूर्व दुल्हन बनकर घर से विदा किया था उस बेटी की करतूत से माँ और पिता का हाल बुरा है. मामला पलामू ज़िला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. इस मामले को लेकर विवाहिता के पिता ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनकी पुत्री  की शादी 2 मई 2022 को हुई थी. ससुराल से एक सप्ताह पूर्व घर पर आई थी। वह पिछले  31 मई को घर से फ़रार हो गयी है. परिवार के लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की मगर उसका पता नही चला. लड़की के पिता ने कहा है कि शादी के पूर्व  उनकी पुत्री गिरजा पोलटेक्निक कॉलेज रामगढ़ झारखंड में  रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. वह अकसर उसी कॉलेज के शिक्षक  राहुल ,सूरज, अमन के मोबाइल नंबर 8863006344, 821066 1836, 8092538828 पर अकसर उनलोगों से देर रात तक बातचीत किया करती थी. जब उक्त तीनों के मोबाइल पर कॉल किया गया तो किसी ने भी हमलोग  का कॉल रिसीव नहीं किया. मुझे पूरा विश्वास है की उक्त तीनों ने मिलकर उनकी पुत्री को घर से फरार करवाया है. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया की लिखित शिकायत के  आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.