रांची (RANCHI): मांडर उपचुनाव का बिगुल फुंक चुका है. आज नामांकन का पहला दिन रहा, जिसका नजारा समाहरणालय में जमकर दिखा ढोल-बाजे और नारे की गूंज रही. कांग्रेस की ओर से नेहा शिल्पी तिर्की नामांकन करने पहुंची, तो चारों ओर उनके ही जुलूस का जलवा था. कांग्रेस प्रत्याशी नेहा शिल्पी तिर्की ने राजभवन से समाहरणालय तक समर्थकों और पारंपरिक नृत्य के साथ नामांकन का पर्चा भरने आई थीं.
हेमंत सोरेन समेत कौन-कौन रहे मौजूद
मौके पर राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन और मांडर के पूर्व विधायक व शिल्पी के पिता बंधु तिर्की के अलावा तमाम बड़े नेता भी मौजूद थे. इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केेद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के अलावा मंत्रियों में आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख समेत सांसद गीता कोड़ा शामिल थीं। वहीं विधायकों में ममता देवी, दीपिका सिंह पांडेय, अंबा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह, इरफान अंसारी, राजेश कच्छप भी मौजूद थे। सभी से शिल्पी ने आशीर्वाद लिया.
बंधु तिर्की की विधायकी जाने के बाद हो रहा है उपचुनाव
मांडर से विधायक बंधु तिर्की को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई थी, जिसमें उनकी विधायकी चली गई थी इसलिए मांडर उपचुनाव कराया जा रहा है. 23जून को चुनाव होने वाला है. नेहा शिल्पी तिर्की बंधु तिर्की की बेटी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. महागठबंधन का भी सहयोग है.

Recent Comments