रांची(RANCHI): ईडी की कार्रवाई फिर तेज हो गयी है. ईडी दफ्तर में सुबह 9 बजे से से कड़ी पूछताछ चल रही है. पूछताछ में कई जिलों के DM , DTO ,बिल्डर,व्यवसाय के अलावा प्रेम प्रकाश भी शामिल है. पूछताछ के लिए एक महिला को भी बुलाया गया है.

बता दें कि सभी के तार आईएएस पूजा सिंघल मामले से जुड़े हुए हैं. पूजा सिंघल , CA सुमन कुमार , प्रेम प्रकाश और कई DMO से ईडी ने हफ्ते भर पूछताछ की थी. पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए थे. सभी जानकारियों को अध्ययन करने के बाद ईडी की निगाहें कई लोगों पर गयी. अब ईडी ने उनसभी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

अवैध खनन मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल पर कई आरोप लगे हैं. वहीं कई जिलों से पैसे पूजा सिंघल तक पहुंचने की बात सामने आई थी. इसी मामले को लेकर ईडी ने पहले कई जिलों के DMO को बुलाया था. DMO से पूछताछ के बाद DTO की बारी आई है. शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ चल रही है.