धनबाद (DHANBAD): झारखंड के स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारने और इसे व्यवसायिक रूप देने के लिए धनबाद के IIT, ISM ने एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार किया है. इसके पीछे मंशा यह है कि बच्चों के किसी भी उत्पाद, जिसकी समाज को जरूरत है, उसको बाजार में उतारा जाए और 'मेक इन इंडिया' के उद्देश्य को पूरा किया जाए. इस काम को करने के लिए और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सहयोग और व्यवस्था भी की गई है. इस प्रोग्राम का नाम “आविष्कार झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज” दिया गया है.
IIT के निदेशक का अनोखा आइडिया
“आविष्कार झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज” प्रतियोगिता के तीसरे फेज में 10 आइडिया का चयन किया गया है. इन 10 छात्रों में धनबाद, सिंहभूम, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह के बच्चे शामिल है. इन बच्चों ने स्वास्थ्य ,सतत विकास, स्मार्ट परिवहन ,साइबर फिजिकल सिस्टम्स, एजुकेशन टेक्नोलॉजी पर अपने अपने आईडिया दिए है. प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अजीत कुमार ने The News Post को बताया की स्कूली बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. यह आईडिया IIT के निदेशक का है और वह लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है.
बच्चे काफी उत्साहित
जिन बच्चों के आईडिया सेलेक्ट होंगे, उनको राशि भी देने की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन बच्चों को संस्थान की ओर से मेंटर भी उपलब्ध कराया जाएगा. बच्चों में प्रतियोगिता की भावना पैदा करना भी इस कार्यक्रम का एक बड़ा उद्देश्य है. कार्यक्रम में शामिल हो रहे बच्चे काफी उत्साहित हैं और वह कुछ करना चाहते हैं, जिसमें IIT ISM पूरा सहयोग कर रहा है.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह/प्रकाश महतो, धनबाद

Recent Comments