लोहरदगा(LOHARDAGA) झारखंड में अवैध खनन का मामला इन दिनों बहुत गर्म है राजधानी से लेकर गांव-पंचायत तक न महज इसकी चर्चा है, बल्कि इसमें प्रशासन से लेकर राजनीतिक लोगों की भी मिलीभगत की बात सामने आती रहती है.  ताजा खबर लोहरदगा से मिली है कि जिले में कई जगह प्रति ट्रैक्टर दो हज़ार से तीन हज़ार रुपए तक बालू बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा पत्थर के चिप्स की बिक्री भी नौ से दस हज़ार रुपए प्रति ट्रैक्टर की जा रही है.

हालांकि रोकथाम के प्रयास भी जारी है. अवैध बालू ढुलाई और पत्थर खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. SDO अरबिंद कुमार लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लगातार करवाई हो रही है. कई वाहनों को जब्त कर उनके विरुद्ध करवाई की गई है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा,अवैध बालू ढुलाई और चिप्स खनन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. अभी कार्रवाई हो रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

 

रिपोर्ट:गौतम लेनिन (लोहरदगा)