जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) झारखंड का जादूगोड़ा दुनिया में यूरेनियम के लिए जाना जाता है.  यहां से निकलने वाले यूरेनियम से दूसरे देशों में विकास की मिनारें खड़ी की जाती रही हैं.  लेकिन इस इलाके में यूरेनियम के दुष्प्रभाव से अपंगता, विस्थापन और गरीबी है.  यूरेनियम खनन के लिए सरकार के अधीन यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) कंपनी काम करती है.  यहां कार्यरत मजदूरों ने ठेकेदारों की मनमानी और  UCIL प्रबंधन पर भी  गंभीर आरोप लगाए हैं.  उनका आरोप है कि उन्हें न एक साल के पीएफ का भुगतान हुआ और न ही समय पर बोनस ही मिला. 

इसे भी पढ़ें:

बालू और पत्थर की अवैध ढुलाई जारी, प्रशासन ने चलाया रोकथाम अभियान

मजदूरों का कहना है कि मैनेजमेंट के साथ उनकी 1/10/2021को बैठक हुई थी, जिसमें प्रबंधन से लिखित तौर पर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक ऐसा हो न सका.  आरोप है कि यूसिल के अधिकारी मजदूरों को अबतक वरगलाते ही रहे हैं. 

 

 

तीन प्रमुख मांग जिससे मुकर गया प्रबंधन

1 . माह की हर 7 तारीख को वेतन का भुगतान

2 . बोनस का भुगतान अक्टूबर माह के 20 तारीख तक 

3.  पी. एफ. का भुगतान एवं उसकी जानकारी कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक दे दी जाएगी.