दुमका(DUMKA) मानव तस्करों के चंगुल में फंसने के बाद बस से बाहर जा रही एक दर्जन किशोरियां को शुक्रवार की शाम चाइल्ड लाइन की टीम ने दुधानी बस स्टैंड के पास बस रोककर अपने कब्जे में लिया. नगर थाना में सभी की उम्र जांच की गई.जांच के बाद दस बालिग को वापस घर भेज दिया गया. वहीं दो किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने आज पेश किया जाएगा, दरअसल 3 जून को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र की रहने वालीं एक दर्जन किशोरियां काम के सिलसिले में हरियाणा जाने के लिए बस से निकलीं सभी को जसीडीह से ट्रेन से हरियाणा ले जाया जाना था.शाम करीब 5 बजे चाइल्डलाइन के समन्वयक मधुसूदन सिंह को पता चला कि कुछ लोग किशोरियों को लेकर बाहर जा रहे हैं.

 

इसे भी पढ़ें : मानव तस्करी की शिकार झारखंड की बेटियों को दिल्ली से कराया गया मुक्त

10 बालिग और दो किशोरियों को ले जाया जा रहा था हरियाणा 

मधुसूदन सिंह ने नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर दुधानी में बस को रोका और सभी किशोरियों को नगर थाना लेकर आए. यहां पर सभी से उनका आधार कार्ड और मैट्रिक प्रमाण पत्र लेकर जांच की गई. जिसमें दस बालिग और दो किशोरियां निकलीं,समन्वयक की मानें  तो  मानव तस्करी की सूचना पर बस को रोककर जांच की गई.जांच में जो दस लड़कियां बालिग निकली हैं, उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई. वहीं दो किशोरियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा.  शनिवार को किशोरियों पर विचार किया जाएगा.  किशोरियों ने पूछताछ में बताया है कि एक युवक सभी को हरियाणा की एक कंपनी में काम कराने के लिए ले जा रहा था. उसी व्यक्ति ने ही सभी लोगों का टिकट कराया था. किशोरी उस युवक का नाम व पता नहीं जानती हैं. युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्ट:पंचम झा (दुमका)