सिमडेगा (SIMDEGA )अवैध खनन व बालू भंडारण को लेकर सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के बानो खास में अंचल अधिकारी खगेन महतो और बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने मिलकर छापामारी की. इस दौरान बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. ट्रैक्टर बिना नंबर का है.
इसे भी पढ़ें:
लोहरदगा में भी हो रहा अवैध खनन, प्रशासन ने दिखाई सख्ती
इस संबंध में थाना प्रभात कुमार ने बताया कि बिना नंबर के ट्रैक्टर के मालिक का पता लगा रहे हैं. पता लगते ही अवैध कारोबार करने वाले ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं दूसरी ओर अवैध बालू भंडारण को लेकर नोमिल में कृष्णा साहू नामक व्यक्ति के स्टॉक पर छापामारी करते हुए कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी के मुताबिक अवैध उत्खनन व बालू भंडारण करने वाले माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट : अमित रंजन (सिमडेगा )

Recent Comments