पलामू (PALAMU): पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पश्चिमी वन प्रक्षेत्र के सुरकुमी पीएफ से बेशकीमती,सखुआ, साल,बिया और गम्हार का पटरा जब्त किया गया है. रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब्त लकड़ियों की अनुमानित राशि लगभग रु1 लाख से अधिक है.
वन विभाग की टीम गिरफ्तार करने में हुई सफल
इस संबंध में रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संलिप्त एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में वन विभाग की टीम सफल हुई है. बता दें कि रेंजर तरुण सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि गारू पश्चिमी वन प्रक्षेत्र में किशुन ब्रिजिया नामक व्यक्ति के यहां भारी मात्रा में सखुआ,गम्हार, बिया समेत अन्य लकड़ियां जमा है. जिसे चीरकर बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर रेंजर तरुण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की. जहाँ से भारी मात्रा में पटरा और चौखट ज़ब्त किया गया है. जिसे वन विभाग जब्त कर रेंज कार्यालय लेकर आई है. वहीं मामले में संलिप्त एक आरोपी किशुन ब्रिजिया को भी पकड़ा गया है. जिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. इस छापेमारी अभियान में वनपाल बचेंद्र चौबे, वनरक्षी अमृत मिश्रा, अमरेश पांडेय,अरुण कुमार समेत अन्य वनकर्मी शामिल थे.
रिपोर्ट: ज़फ़र हुसैन, पलामू/हुसैनाबाद
इसे भी पढ़ें: झारखंड के स्कूली बच्चे शुरू कर सकेंगे स्टार्टअप

Recent Comments