गोड्डा (GODDA): मोबाइल के दौर ने संवेदना का ह्रास कैसे किया है, नैतिकता का अवमूल्यन किस तरह हुआ है, इसकी ताजा मिसाल बना है झारखंड का एक गांव. यह गांव है, पौड़ेयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टीला टाढ़. भागलपुर स्टेट हाइवे पर स्थित इस  गांव के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में एक बाइक आ गई. सवार युवक सड़क पर घंटों तड़पता रहा, लेकिन लोग उसकी मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे. एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है.

 

एक घंटे बाद पहुंची पुलिस

घटना में घायल दोनों युवकों को करीब एक घंटे बाद पोड़ैयाहाट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकत्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया. घटना स्थल से पोड़ैयाहाट थाना की अत्यधिक दूरी रहने की वजह से पुलिस को पहुँचने में घन्टों लग गये. पुलिस पहुँचने के बाद आवागमन को बहाल किया गया.

 

रिपोर्ट: अजीत सिंह, गोड्डा

 

इसे भी पढ़ें: DHANBAD: अवैध खनन को रोकना पड़ा महंगा