धनबाद(DHANBAD) की एक बहुत पुरानी मांग आखिरकार पूरी हुई. धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर बने अंडरपास का उद्घाटन धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने किया. इस अंडरपास से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही साथ नया बाजार फ्लाईओवर और रांगाटांड़ पर लोड घटेगा. क्योंकि बैंक मोड़, झरिया, धनसार ,मटकुरिया, मनइटांड़ , केंदुआ,कतरास से ट्रेन पकड़ने वाले लोग अंडर पास होकर बिना किसी विघ्न बाधा के रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: DHANBAD: अवैध खनन को रोकना पड़ा महंगा
धनबाद के लोगों के लिए रेलवे का यह बहुत बड़ा तोहफा
बता दें कि इस अंडरपास के निर्माण के पहले खूब राजनीति हुई. खूब हंगामा हुआ लेकिन अंततः रेलवे अपने निर्णय पर अडिग रहा और अंडरपास आज लोगों के लिए खोल दिया गया. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद के लोगों के लिए रेलवे का यह बहुत बड़ा तोहफा है. उन्होंने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन बहुत प्रगति की है. उन्होंने यात्री निवास की मांग रखी जल्द उसे भी पूरा कर लिया जाएगा. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह बहुत पुरानी मांग थी और इससे धनबाद के लाखों लाख लोगों को लाभ होगा.
रिपोर्ट : प्रकाश (धनबाद)

Recent Comments