धनबाद(DHANBAD)पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास धनबाद में दो  दिनों के प्रवास के बाद शुक्रवार को रांची लौट आए. धनबाद में उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम में तो हिस्सा लिया ही ,साथ में सिंह मैंशन भी गए. धनबाद में निर्माणाधीन प्रेस क्लब का भी निरीक्षण किया. साथ ही वह भागा में स्वर्गीय रंजीत साव  के आवास पर भी परिवार को ढांढस देने पहुंचे लेकिन वहां रंजीत साव के बच्चों और पत्नी का दर्द जुबान पर आ गया. सबसे अधिक मुखर हुई रंजीत साव  की बेटी गुनगुन.

फोटो खिंचवाने से मेरे पिता के कातिल पकड़े जा सकते है?

उसने सवाल किया कि इतनी भीड़ लेकर आने की क्या जरुरत थी. क्या फोटो खिंचवाने से मेरे पिता के कातिल पकड़े जा सकते है. पूर्व मुख्यमंत्री निरुत्तर थे.  कुछ लोग जब बच्ची को बोलने से रोकना चाहा तो पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें रोक दिया और कहा कि बच्ची को बोलने दीजिये. यह बात भी सही है कि अप्रिय घटना के बाद परिवार को ढांढस देने लोग जाते जरूर हैं लेकिन भीड़ लेकर जाना बच्चों को अच्छा नहीं लगा. बेटा भी रघुवर दास की गोद में बैठ कर रो रहा था. बता दें कि 29 अप्रैल को कारोबारी रंजीत साव  की झरिया में उनकी टायर दुकान में ही अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा गया है.

रिपोर्ट: प्रकाश महतो,(धनबाद )