चाइबासा(CHAIBASA) के बमबारी स्थित हेसाबेडा़ से डम्फर ट्रक (ओरआर09के-7636) को 4 जून की अहले सुबह लगभग 2 बजे चोरी कर भाग रहे चार संदिग्धों को बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत पंड्राशाली बस्ती के लोगों ने ट्रक सहित पकड़कर जमकर धुनाई की. बस्ती में बंधक बनाकर रखा. इस घटना में शामिल कार सवार लगभग 4-5 चोर भागने में सफल रहें हैं, जिसकी लोग तलाश कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बडा़जामदा, बड़बिल, जोडा़ क्षेत्र से निरंतर ट्रकों की चोरी की घटना होते रहती है. इसमें एक संगठित बडा़ गिरोह सक्रिय है. शायद इन संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को एक बडा़ चोर गिरोह का पता चल जाये एंव इस धंधे से जुड़े सारे लोग बेनकाब हो जायें. 

पकडे़ गये लोगों की गई जमकर धुनाई 

उडिशा के हेसाबेडा़ निवासी संजीत तिर्की अपनी उक्त डम्फर ट्रक को खरीद उसके जरीये होने वाले आय से अपने तथा परिवार चलाते थे. उनकी डम्फर हेसाबेडा़ गांव में खडी़ थी तभी सुबह दो बजे चोरों ने डम्फर को चुराकर झारखण्ड के बडा़जामदा क्षेत्र में भाग गये. भागने के दौरान चोरों ने पुलिस को चकमा देने हेतु डम्फर के नम्बर को बदलने के लिये बडा़जामदा के पंड्राशाली रेलवे साईडिंग पुलिया के बगल स्थित तालाब के किनारे खडा़ किये, तथा बडा़जामदा का एक नम्बर प्लेट लिखने वाले से सम्पर्क कर उक्त ट्रक का फर्जी नया नम्बर (ओआर09के-6165) की कटिंग कर डम्फर के नम्बर प्लेट पर लगाने का कार्य कर रहे थे, तभी गांव के लोगों की नजर पडी़. गांव वालों ने सभी को घेर कर डम्फर के साथ चार संदिग्ध को पकड़ लिया जबकि अन्य भागने में सफल रहें. पकडे़ गये लोगों की जमकर धुनाई की गई है.

रिपोर्ट :संदीप गुप्ता (चाइबासा)