रांची (RANCHI) अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध सबसे पहले आदिवासियों ने बिगुल फूंका. तिलकामांझी, सिदो-कान्हू, तिलक मांझी, भगवान बिरसा मुंडा से लेकर जतरा भगत और चांद भैरव आदि महावीरों के योगदान को कोई भूल नहीं सकता है. महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता की जंग इसके सौ साल बाद शुरू की. ये बातें आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिरसा मुंडा विश्वास महारैली में कही। जिसका आयोजन भाजपा के एसटी मोर्चा ने रांची के मोरहाबादी मैदान में किया था। नड्डा बोले कि यह विडंबना ही है कि आजादी के 70 वर्षों बाद तक आदिवासी विकास की मुख्यधारा में शामिल न हो सके. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, सांसद समीर उरांव, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा, सहित भाजपा के तमाम सांसद और विधायक उपस्थित थे.
आदिवासियों के समुचित विकास की चिंता किसी ने न की
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों के समुचित विकास की चिंता किसी ने न की. उन्हें महज वोट बैंक समझा गया. कांग्रेसी नेताओं ने आदिवासी समाज को केवल ठगने का काम किया है. लेकिन भाजपा ने आदिवासियों को उनका वाजिब अधिकार दिलाने का काम किया. भाजपा सरकार में उनके लिए कई योजनाएं धरातल पर उतरीं. अटल बिहारी वाजपेयी के समय जनजातीय मंत्रालय का गठन किया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार आदिवासी भाई-बहन के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में काम कर रही है
मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता सेवा भाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा भाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उनके निर्देशन में केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ देश के वंचित वर्ग और आदिवासियों को मिल रहा है. क्योंकि भाजपा सेवाभाव से काम करती है सिद्धान्त ही है कि देश की सेवा करो और देश और राज्य की जनता मेवा खाये. विश्वास रैली में उमड़ी भीड़ बताती है कि भाजपा ने आदिवासियों के बारे में हमेशा सोचा है. हमारे नेता छाती ठोक कर बोलते हैं कि आदिवासी समाज के लिए हमने क्या-क्या किया. नड्डा ने कहा कि आज मोदी सरकार में 8 मंत्री जनजातीय समाज से जुड़े हैं. 36 सांसद लोकसभा के, 8 राज्यसभा के सांसद है. 190 विधायक जनजाति समुदाय से है. दो गवर्नर है और एक मुख्यमंत्री है.
हेमंत सोरेन को घेरा
नड्डा ने हेमंत सोरेन और गठबंधन सरकार को भी घेरा. कहा कि विपक्ष ने आदिवासियों को केवल ठगा है. आदिवासी समाज के विकास को लेकर वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड की वर्तमान सरकार को जनता की कम परिवार की चिंता अधिक है. साथियों की चिंता है. उन्होंने पूजा सिंघल मामले पर भी चुटकी ली. कहा कि राज्य की एक आईएएस अधिकारी के घर पर छापा पड़ता है तो परेशानी हेमन्त सोरेन और उनके लोगों को होने लगती है.
28 राज्यों में गौरव अभियान चलाया जाएगा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी समाज के नेताओं के लिए बीजेपी उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के बस्तर, झारखंड, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आदिवासी विकास यात्रा निकालेगी. इसी तरह 28 राज्यों में गौरव अभियान चलाया जाएगा. जिस गांव के लोग शहीद हुए हैं उनकी याद में वैसे गांव को चयन कर बीजेपी आदर्श गांव बनाने का काम शुरू करेगी.

Recent Comments