रांची (RANCHI) मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भाजपा की ओर से गंगोत्री कुजूर ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया बता दें कि गंगोत्री पहले भी मांडर की एमएलए रह चुकी हैं. समाहरणालय में नामांकन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे.

शिल्पी नेहा हैं कांग्रेस प्रत्याशी

गंगोत्री की मुकाबला कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की से होगा. वह निवर्तमान विधायक बंधु तिर्की की बेटी हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके कारण इस विधानसभा में उप चुनाव कराया जा रहा है.

 

 23 जून को मतदान

नॉमिनेशन की आज अंतिम तारीख है.सभी प्रत्याशियों ने अपना नमांकन पर्चा भरा दिया है.  23 जून को मतदान होने वाला है, 

07 जून 2022 को स्क्रूटनी की जाएगी

 07 जून 2022 को पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 9 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है.