रांची(RANCHI) मांडर (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए 23 जून को मतदान होना है. आज नामांकन की अंतिम तारीख थी. भाजपा की गंगोत्री कुजूर और माकपा के सुभाष मुंडा समेत कुल 13 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। कुल 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किये हैं. पहले 6 लोगों ने नामांकन किया था. इनमें अग्नि तिर्की, निरोज उराँव, दिनेश उराँव, सुशील उराँव, शिव चरण लोहरा और बलदेव भगत के नाम शामिल हैं. 07 जून 2022 को नाम पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 9 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है 07 जून 2022 को नाम पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 9 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है.
आखिरी दिन 13 ने किया नामांकन
1. आनंद पॉल तिर्की
2. गुलाबी कुमारी
3. अशोक उराँव
4. शिशिर लकड़ा
5. गंगोत्री कुजूर
6. निरोज उराँव
7. सुशील उराँव
8. रेखा कुमारी
9. दिनेश उराँव
10. देव कुमार धान
11. विकास ज्योति उरांव
12. विश्राम उराँव
13. चाइना मिंज

Recent Comments