रांची (RANCHI) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद समीर उरांव ने कहा कि मांडर में भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर की जीत तय है. चुनाव में सुनिश्चित हार की आशंका से विपक्षी गठबंधन के बीच घबराहट बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा विश्वास रैली में जनजाति समाज की हजारों की संख्या में भागीदारी से कांग्रेस और झामुमो में बेचैनी है. गठबंधन को मांडर उपचुनाव की हार अभी से सताने लगी है.
समीर उरांव ने कहा कि जनजाति समाज के बीच हेमंत सरकार की पोल खुल चुकी है। राज्य का जनजाति समाज यह समझ चुका है कि आदिवासी के नाम पर बनने वाली सरकार केवल शिबू सोरेन परिवार के खजाने को भरने के लिये बनी है. हेमंत सरकार जिस प्रकार जनजाति समाज की बहन बेटियों को अपमानित और परेशान किया गया है. उससे समाज में नाराजगी है. जिस प्रकार जमीन की लूट हो रही है, उससे जनजाति समाज भयभीत है. जनजाति समाज इस सरकार से भयमुक्त होना चाहता है.

Recent Comments