पलामू(PALAMU): मेदिनीनगर परिसदन भवन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कमरे में आग लग गई.घटना सुबह की है,हालांकि इस घटना में लालू प्रसाद यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ है.सेवादार की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया.
लालू प्रसाद यादव पलामू में तीन दिवसीय दौरे पर हैं, वे पलामू सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. सुबह 8:45 बजे के करीब लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगे पंखे में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने सर्किट हाउस की पहले बिजली कटवाया और जले हुए पंखे को कमरे से बाहर निकाला.इस दौरान लालू प्रसाद यादव नास्ता कर रहे थे.हालांकि परिसदन भवन के संचालक ने इस घटना के लिए क्षमा मांगा है.

Recent Comments