रांची(RANCHI): चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व आईपीएस एके धान की पत्नी की लाश घर के बाथरूम में मिली है. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि देर रात पूर्व आईपीएस अपने घर आये तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी निरोला धामवगी बाथरूम में गिरी हुई है. उन्होंने पास जाकर देखा तो उनकी पत्नी के मुंह से झाग आरहा था.
घटना की सूचना चुटिया थाना को दी. जिसके बाद पुलिस घर पर पहुंच मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मृतिका पेशे से डॉक्टर थीं.
बताया जा रहा है कि मृतका ने किसी तनाव में आकर कीटनाशक खा कर खुदकुशी की है. लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.

Recent Comments