रांची (RANCHI) असिस्टेंट इंजीनियर की इन्टरव्यू प्रक्रिया को बीच में ही जेपीएससी ने रोका है. 6 जून को वेबसाइट पर सूचना दे दी गई थी. जिन अभ्यर्थियों का 6 जून को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हो गया था. उनका 7 जून को इन्टरव्यू होना था. कोर्ट में मामले में सुनवाई होनी थी. इसी बीच इस इन्टरव्यू को रोक दिया गया. इसके खिलाफ अभ्यर्थियों का जमावड़ा जेपीएससी गेट के बाहर मंगलवार सुबह से ही लगना शुरू हो चुका था. दूसरे राज्यों से आए अभ्यर्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि एसिस्टेंट इंजीनियर की इस नियुक्ति में अभ्यर्थियों को लौटाया जा रहा है. पहले भी पीटी में आरक्षण को लेकर, मेंस परीक्षा को टाल दिया गया था.
पांच अभ्यर्थियों को चेयरमैन ने बुलाया था अंदर
आयोग के चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने पांच छात्रों को बुलाकर उन्हें पूरी बात को बताई है और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. 6 महिने के भीतर नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी. कोर्ट में आयोग की तरफ से एफिडेविट दे दिया गया है. कोर्ट ने फटकार नहीं लगाई है. मीडिया में गलत रिपोर्ट चलाई गई है. अभ्यर्थी चेयरमैन से बात करने के बाद भरोसेमंद दिखे.

Recent Comments