रांची (RANCHI)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला है. कहा कि जनजातीय समाज में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से सत्ताधारी कांग्रेस और झामुमो के कलेजे पर सांप लोट रहा है. उनका कलेजा फटा जा रहा है.भारतीय जनता पार्टी केंद्र की योजनाएं और जनजातीय समाज की पीड़ा को लगातार हल करने में जुटी है, इससे जनजातीय समाज में भाजपा का जनाधार बढ़ा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा चुनाव जीत कर आए. जिसमें जनजातीय समाज की संख्या सर्वाधिक है. वह प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
 
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस कागज को चुनौती दें या गलत आरोप लगाने पर माफी मांगे.

धरती आबा बिरसा मुंडा विश्वास रैली को लेकर कांग्रेस द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के लगाए गए आरोप पर दीपक ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और नेताओं को अचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाने से पूर्व पढ़ लेना चाहिए. इलेक्शन कमिशन पत्र नंबर 437/6/1/ECI/INST/FUNCT/MCC/2017 DATED 18.01.2018 मामले में स्पष्ट कर दिया है कि उपचुनाव के स्थिति में किसी भी नगर निकाय क्षेत्र वाले जिले में सिर्फ विधानसभा क्षेत्र में ही आचार संहिता लागू होता है. इलेक्शन कमीशन का कागज दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस कागज को चुनौती दे या गलत आरोप लगाने पर माफी मांगे.जेएमएम और कांग्रेस के नेता को जाने क्या हो गया है. उनके मुख्यमंत्री और मंत्री गलत फाइल पर साइन कर रहे हैं इससे भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है. 

पदाधिकारी अपने और अपने परिवार के नाम पर लीज ले रहे हैं

प्रकाश ने राज्य में आयुष्मान भारत योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार  पर बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने आयुष्मान योजना को भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया है. लगातार भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं ,बावजूद स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री अब तक कार्रवाई नहीं किया है. इस घोटाले में स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह से शामिल है. झारखंड के पदाधिकारी अपने और अपने परिवार के नाम पर लीज ले रहे हैं. इन पदाधिकारियों के खिलाफ बोलने पर सत्ताधारी दलों के पेट में दर्द होता है.