बेरमो, (BERMO): अवैध सुरंग बनाकर कोयला चोरी का मामला सामने आया है. इसे बोकारो के बेरमो कारो जंगल में कोयला चोरों ने अंजाम दिया है. आज सुरंग को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं लगभग 30 टन कोयला जप्त किया गया. जप्त कोयला को सीसीएल b&k एरिया को सौंप दिया गया है. 

गांधीनगर थाना और बेरमो थाना ने मिलकर यह कार्रवाई की है. ऑपरेशन में बेरमो थाना से मुश्ताक आलम, गुलशन कुमार और गांधीनगर थाना से संजय सिंह, मृत्युंजय राय गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह शामिल थे. यह कार्रवाई बेरमो थाना इंस्पेक्टर शैलेश चौहान के दिशा-निर्देश पर की गई.


रिपोर्ट- प्रकाश कुमार, बेरमो