धनबाद(DHANBAD): जिस शिक्षक के कंधे पर शिक्षा की अलख जलाने का काम होता है, अपने शिष्य को शिखर तक पहुंचाने का भार होता है, वही शिष्य को पढ़ाने की बजाय बाकी कामों में उलझाए रखे उससे स्कूल की साफ-कराए तो क्या कहेंगे लेकिन मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ऐसा ही हुआ. शिक्षक कक्षा 6 के छात्र टुकटुक बाउरी से झाड़ी की सफाई कराने लेगे, जहां उसे सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। बच्चे के परिजनों का यही आरोप है।
बताया गया है कि सांप काटने का एहसास बच्चे को नहीं हुआ. जब बच्चा कक्षा में आकर बैठा तो अचानक उल्टी करने लगा. फिर पता चला कि उसे सांप ने काट लिया है. बच्चे की हालत बिगड़ता देख भी प्राचार्य दिलीप पासवान उसे अस्पताल लेकर नहीं गए. सूचना मिलने पर परिजन आकर हंगामा करने लगे। वहीं मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस सदलबल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के सहारे बच्चे को अस्पताल भेजा जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
छात्र टुकटुक बाउरी के पिता ने स्कूल के प्राचार्य दिलीप पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा की प्राचार्य स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम नहीं कराते है . सिर्फ स्कूली बच्चों से काम कराते हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है . अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों के प्रति किस तरह का रवैया अपनाता है.

Recent Comments