रांची(RANCHI)रेलवे सुरक्षा बल ने मानवता की मिसाल पेश की है.बल को जानकारी मिली कि 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-6 में अकेली गर्भवती महिला यात्रा कर रही है.उसका एक साल का बच्चा भी है.उसे प्रसव पीड़ा हो रही है और चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है. रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुये रेल मंडल के चिकित्सकों को सूचना दी तथा खबर मिलते ही मण्डल के चिकित्सक अपनी टीम के साथ हटिया स्टेशन पहुंचे तथा रेल सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम के साथ मिलकर ट्रेन में महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया. महिला ने एक स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया है. लेडी पुलिस ने निरीक्षण कर बताया कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं.साथ ही महिला यात्री को उतारकर रेलवे एम्बुलेंस द्वारा रेलवे अस्पताल भेजी गयी.

मानवीय कार्य की तारीफ कर रहे हैं

महिला यात्री को सुरक्षित अस्पताल पाहुचाने के बाद उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी और बाद में उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.आम लोग रेलवे सुरक्षा बल के इस मानवीय कार्य की तारीफ कर रहे हैं.