रांची(RANCHI): इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक साथ राजधानी के दर्जन भर कारोबारियों के दफ्तर और आवास पर दबिश बनाया है.सुबह छह बजे से रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स, कांके रोड ,अपर बाज़ार के कई जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई है.

इनकम टैक्स की छापेमारी में झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के भी पदाधिकारी शामिल है.सुबह छह बजे से ही इनकम टैक्स की टीम विभिन्न जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू किया है.छापेमारी में सभी दस्तावेज और बैंक खाते से जुड़े कागजात को खंगाला जा रहा है.