जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमीन और जायदाद को लेकर विवाद की घटना अब आम बात हो गई है. ताजा मामला सरायकेला खरसावां जिले के कपाली का है। यह चांडिल अनुमंडल में पड़ता है। यहां एक प्लाॅट को लेकर दो लोगों में विवाद है। दोनों अपना-अपना दावा करते हैं। उत्तम दास और शरत दास के बीच खाता नo 472 और प्लॉट नo 1764 भूखंड को लेकर पिछले कई वर्षो से विवाद चला आ रहा है. चांडिल सीआई और पुलिस बल भूखंड नापने उक्त स्थल पर पहुंचे थे. अंचल अमीन ने नापी प्रारंभ करना शुरू ही किया था, कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.
SDO ने दखल कब्जा का दिया था आदेश
बता दें कि चांडिल अनुमंडलन्यायालय में उक्त भूमि मामले में शरत दास के पक्ष में दखल-कब्जा के लिए आदेश हुआ था. लेकिन दूसरा पक्ष उत्तम दास इसे मानने को तैयार न हुआ. वह अपने सारे कागजात प्रतिनियुक्त सह सीआई को दिखाते हुए भूखंड पर अपना दावा करता रहा था. झगड़े का कारण यही बना. उनका कहना है कि वह अपने भूखंड का राजस्व लगान देते आ रहे हैं. सीआई स्वपन मिश्रा ने दोनों कागजात की जांच कर इस संबंध में एसडीओ को अवगत कराया है. इसके बाद ही भूमि नापी अब होगी.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर

Recent Comments