चाईबासा(CHAIBASA ) पश्चिम सिंहभूम में तीन पुलिया महज इसलिए नहीं बन सकी है कि फंड की मंजूरी ही न मिल सकी, जिसका खमियाजा बरसात में ग्रामीण उठाते हैं.  डीसी पर फंड नहीं देने का आरोप है. जबकि 1 करोड़ का डीएमएफटी फंड सांसद गीता कोड़ा और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु की ओर से स्वीकृत हो चुका है. सांसद और विधायक ने जब प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से गुहार लगाई तो मंत्रियों ने जल्द योजना को पूरा करा कर सूचित करने का आदेश उपायुक्त व उपविकास आयुक्त संदीप बक्सी को दिया है.

दो दिन पहले ही रांची दरबार पहुंचे थे विधायक

खबर है कि सांसद गीता कोड़ा और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु की ओर से स्वीकृत योजना को छह माह से उपायुक्त व उपविकास आयुक्त संदीप बक्सी नजर अंदाज कर रहे थे. विधायक सोना राम सिंकू अपने विधानसभा क्षेत्र के दो स्वीकृत योजना को पूरा कराने के लिए प्रभारी मंत्री बदल पत्र लेख और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से दो दिन पहले मिले थे.  डीसी, डीडीसी के द्वारा उनकी अनुशंसा पर ध्यान नहीं दिए जाने की शिकायत की.  


तीन माह से रुकी पड़ी डीएमएफटी, एससीए की योजना 

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने अपने कार्य शैली से समय पर कार्य नही करने की पहचान बना ली है. विदित हो कि तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी डीएमएफटी और एससीए की स्वीकृत योजना लम्बित है. टोंटों प्रखंड की योजना एससीए से स्वीकृत लोकल नाला में पुलिया  दीपक बिरुआ के एरिया का है. मनोहरपुर के दीघा में कोइना नाला पर पुलिया और नोवामुंडी में कुमीरता राज बांध नाला पर पुलिया का है. सभी योजना एक करोड़ से अधिक का है, जिसकी स्वीकृति नहीं दी जा रही है. जबकि चतरा समेत अन्य जिला में तीन करोड़ से अधिक राशि की योजना को स्वीकृति दी गई है. 

रिपोर्ट :संतोष वर्मा (चाइबासा )