सरायकेला(SARAIKELA): बंतानगर सी जोन के समीप 27 मई को संजय कुमार महतो नामक युवक की गोली मारकर ह'त्या कर दी गई थी. खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस अभियुक्त दीपक भोय को दसवें दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज सकी है. थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील ने बताया कि दीपक भोय ने जमीन दलाली एवं रंगदारी के वर्चस्व को लेकर संजय महतो की ह'त्या करने का जुर्म अपने बयान में दर्ज कराया है.
यह रहा ह'त्या का कारण
सोहन साहू एवं संजय कुमार महतो से दीपक भोय का विवाद चल रहा था. सोहन कुमार साहू एवं संजय कुमार महतो ने शराब के नशे में दीपक के घर में आकर गाली-गलौज भी पहले की थी, वहीं एक दिन बंता नगर दुकान के पास सोहन साहू एवं संजय महतो ने दीपक के साथ मारपीट भी की थी. वहीं वहीं बंता नगर छोड़ने की धमकी दी थी. इन घटनाओं के बाद दीपक भोय ने बदला लेने की ठान लिया उसने संजय महतो को रास्ते से हटाने का निर्णय कर लिया.
संजय के सीने में लगी थी गोली
बीते 27 मई को बंतानगर सी जोन में संजय से बहस के दौरान दोनों के बीच में पहले लप्पड़- थप्पड़ होने लगा. इसी क्रम में दीपक ने अपने पास रखे लोडेड पिस्तौल से संजय महतो पर गोली चला दी. गोली संजय के सीने में लगी, और उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद संजय के पिता शशि महतो की लिखित शिकायत पर 28 मई को मामला दर्ज किया गया. उसके बाद एक टीम गठित की गई. टीम ने आरोपी दीपक भोय को राधा स्वामी रोड नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा (सरायकेला )

Recent Comments