टीएनपी डेक्स(TNP): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी स्थित प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप प्रदशर्नी, शोकस पोर्टल एक्सपो का 2022 में उद्घाटन किया है.(PM Modi inaugurates Biotech Startup Exhibition). बता दें कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है. देश के विकास को गति देने के लिए उनकी सरकार सभी क्षेत्रों का मजबूत बनाने में यकीन रखती है,   बीते 8 साल में भारत की इकोनॉमी 8 ज्यादा गुना बढ़ गई है. और यह 10 अरब डॉलर से 80 अरब डॉलर तक पहुंच चुके हैं.

 

बता दें कि दुनिया में हमारी आईटी प्रोफेशनल की स्किल और इनोवेशन को लेकर विश्रवास नई उंचाई पर है. बायोटेक स्टार्ट्प का आयोजन जैव प्रौद्धोगिकी उद्धोग अनुसंधान सहायता परिषद जैव प्रोद्धोगिकी विभाग की ओर से किया गया है. यह दो दिवसीय आयोजन है जो 10 जून को समाप्त होगा. बता दें कि परिषद की स्थापना के 10 साल पूर होने के अवसर पर इसका आयोजन किया गया है. इस एक्सपो का थीम बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेष:  आत्मनिर्भर भारत की ओर रखा गया है. 

स्टार्टअप की संख्या 100 से बढ़कर पहुंच गई 70 हजार

 भारत को बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है. भारत में लगातार बायो प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है. बता दें कि बीते 8 वर्षों में हमारे देश में स्टार्ट-अप्स की संख्या, कुछ 100 से बढ़कर 70 हजार तक पहुंच गई है, और 70 हजार स्टार्ट- अप्स लगभग 60 अलग- अलग इंडस्ट्रीज़ में बने हैं. इसमे भी 5 हजार से अधिक स्टार्ट अप्स, बायोटेक से जुड़े हैं. फिलहाल एक्सपो उद्धमियों निवेशकों, उद्धोग जगत के नेताओं, बैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, निर्माताओं, नियामकों और सरकारी अधिकारियों को जोड़ने के एक मंच के रुप में कार्य करेगा. बता दें कि एक्सपो में 300 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे. जिनमें स्वास्थय देखभाल, जिनोमिक्स, बायोफार्मा, कृषि, औधोगिक जैव प्रोधोगिकी, जैव प्रोधोगिकी, स्वच्छ उर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौधोगिकी के उपयोग को प्रदशिर्त  किया जाएगा.     

कॉपी- सुषमा कुमारी