देवघर (DEVGHAR): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने फिर हेमंत सरकार पर धावा बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले ढाई साल में हेमंत सरकार ने कोई विकास का काम नहीं किया है. वर्तमान सरकार सिर्फ बालू, पत्थर और कोयला का दोहन कर आर्थिक लूट कर रही है. यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसी अपना कर्तव्य निभा रही है. जिसका प्रमाण आईएएस अधिकारी इनके सीए, प्रेम प्रकाश, चौधरी इत्यादि पर ED ने सबूत के साथ पकड़ा है. इनपर ED द्वारा हो रही कार्यवाई और परत दर परत खुल रहे लूट  के खेल को लेकर हेमंत सोरेन को तकलीफ क्यों हो रही है.ED की कार्रवाई में जिनका भी नाम आया है,

ED की कार्यवाई से सरकार के लोगो को क्यों तकलीफ हो रही है

उन सभी से बेहतर सम्बन्ध हेमंत सोरेन से होने का आरोप लगाया है.बाबूलाल मरांडी ने कहा हेमंत सोरेन का सम्बन्ध इनलोगो से नहीं है तो सामने आ कर अपना पक्ष क्यों नहीं रखते.पिछले ढाई वर्षो में हेमंत सोरेन की सरकार झारखण्ड को लूटने का काम की है.खनिज सम्पदा की लूट हो रही है लेकिन राज्य की एजेंसी अपना दायित्व नहीं निभाई.तब केंद्रीय एजेंसी द्वारा अपना काम किया जा रहा है. ED की कार्यवाई से सरकार के लोगो को क्यों तकलीफ हो रही है.

 बिहार के बांका से लौट रहे थे बाबूलाल

दरअसल बिहार के बांका जिला में पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने से पहले बाबूलाल देवघर परिसदन में रुके थे. यहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. सरना कोड को लागू करने को लेकर भाजपा की मंशा पर उठ रहे सवाल के जवाब में बाबूलाल ने कहा कि देश भर के आदिवासियों की एकमत के साथ सरना कोड लागू होना चाहिए. देश भर में साढ़े 10 करोड़ से अधिक आबादी आदिवासियों की है. लगभग 700 जातियाँ इसके तहत आती हैं. सभी की एकमत होने पर इस कोड को लागू किया जाए. भाजपा झारखण्ड में शुरू से ही आदिवासियों का हितैषी रही है. झारखण्ड गठन होने के तुरंत बाद ही आदिवासियों का पूजा स्थल जाहेर स्थान की घेराबंदी शुरू की थी. इतना ही नहीं इनके धार्मिक स्थल को भी सुरक्षित और संरक्षित किया था.

रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा (देवघर)