दुमका(DUMKA) झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में आज गंगा दशहरा के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह से ही श्रद्धालु ने बासुकीनाथ स्थित पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई. विधि-विधान के साथ महादेव और माता गंगा की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन एवं जरमुंडी पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

बता दें कि मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन, धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं. इस अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर के पंडा पुरोहितों  ने बताया कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. इसलिए इस शुभ तिथि के दिन गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा है. मान्यता है कि इससे मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं.

रिपोर्ट- सुतिब्रो गोस्वामी(जरमुंडी )