देवघर(DEVGHAR ): मेला घूमने बहन के घर आए दो भाइयों की नदी में डूबने से मौ'त की दर्दनाक खबर मिली है. इनका रिश्ता आपस में चचेरे भाई का था. उनके नाम था, उज्जवल कुमार (19 वर्ष) और मनीष कुमार (21 वर्ष). दोनों अपने-अपने परिवार की इकलौती संतान थे. दोनों दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के थानपुर सहारा के रहने वाले थे, कल दुमका से देवघर के चितरा में आयोजित महारुद्र मेला देखने आए थे. चितरा के ब्रह्मसोली में उनकी बहन का घर है.
सिकटिया बराज में डूब गए
गुरुवार की सुबह सभी बहन घर से अपने घर सहारा जाने के लिए निकले. रास्ते में सिकटिया बराज़ को देख सभी ने नहाने का मन बनाया और कूद पड़े नहाने के लिए. नहाते- नहाते उज्जवल और मनीष दूर चले गए. इनको डूबता देख एयरफोर्स में कार्यरत अभिषेक झा और अन्य परिजन ने बहुत बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. दोनों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा(देवघर)

Recent Comments