आरा(ARAH) : भोजपुर में बरात हो और गाजे-बाजे न हों, डांस-वांस न हो- ऐसा भला कैसे हो सकता है.  पहले लौंडा नाचा होता था अब बाकायदा डांसर बुलाई जाती हैं.  लेकिन अक्सर बरात में फायरिंग के दौरान हादसे हो जाते हैं.  ताजा घटना भोजपुर जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के बाग मझौआ गांव की है.  जहां कल देर रात बरात में खुशी में फायरिंग की जा रही थी, जिसकी गोली डांसर सोनम सेन को लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई . स्थानीय लोगों की मदद से आरा के एक निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती करवाया गया है.  

पुलिस मामले में जुटी

चिकित्सकों की देखरेख में उसकी गोली निकाली गई है. फिलहाल नर्तकी की हालत अभी नाजुक बताई गई है. बता दें कि भोजपुर जिले में अपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, भोजपुर जिले में अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ सरकार हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए तरह-तरह के फरमान जारी कर रही है, वहीं लोग इस फरमान को आदेश बताते हुए खुलेआम शादी ब्याह में हर्ष फायरिंग करते नजर आते हैं. बता दें कि जिसमें कोई ना कोई इसका शिकार होता हैं. बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है, बता दें कि इस पूरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार किया है.